अन्य ख़बरें

हाई वोल्टेज तार टूटा 10 मवेशियों की हुई मौत।

High voltage wire broke and 10 cattle died.

(नयाभारत मैनपाट सितेश सिरदार)
विकासखंड मैनपाट क्षेत्र में अंधड़ और बारिश के बीच हाई टेंशन तार टूटने से 10 मवेशियों की मौत हो गई। ग्राम केसरा में तीन और परपटिया में 7 मवेशियों की मौत हुई है। घटना से पशु पालकों को बड़ी क्षति उठानी पड़ी। बताया जा रहा है कि,दीनानाथ यादव निवासी केसरा के तीन भैंस की करंट से मौत हुई है। 11000 बोल्टेज तार टूटने से यह घटना हुई । इसके अलावा ग्राम पटपरिया में नेहरू यादव, रमा यादव के तीन तीन, मुन्ना यादव के 1 मवेशी की मौत इसी प्रकार की घटना में हुई। दो अलग अलग इलाके में टूटे तरंगित तार ने पशु पालकों को व्यापक क्षति पहुंचाई। ग्रामीणों का कहना है कि आंधी, बारिश के दौरान रविवार की शाम यह दोनों घटनाएं हुई।

Related Articles

Back to top button