छत्तीसगढ़

CG – समस्याओं का समाधान तत्काल हो – संजय पाण्डे, महापौर

समस्याओं का समाधान तत्काल हो – संजय

प्रकरण की जांच गंभीरतापूर्वक करें

जगदलपुर। महापौर संजय पाण्डे ने समाधान शिविर के माध्यम से कहा प्रशासनिक अमला यह सोचकर शिविर में न आए कि हम समस्या लेने के लिए आए हैं बल्कि यह सोचकर उपस्थित रहे कि हम समस्या का त्वरित निराकरण करने आए हैं। हमें इस बात की चिंता करनी चाहिए की जनता की समस्याओं का निराकरण तत्काल कैसे हो। सभी प्रकरण की जांच गंभीरतापूर्वक करें व उसका निराकरण पुरे संवेदनशीलता के साथ होना चाहिए। जिस प्रकरण का स्थानीय स्तर पर निराकरण नहीं हो पा रहा है उसे बिना विलंब के राज्य सरकार या उच्च अधिकारी के पास भेजा जाए। सभी प्रकरण को गंभीरता से लिया जाए और कोशिश की जाए कि शिविर में ही समस्याओं का समाधान हो सके। कोई भी आवेदनकर्ता जब शिविर से लौटे तो उसके चेहरे पर मुस्कान हो और वह संतोषजनक दिखाई दे।

शिविर से पहले संबंधित वार्डों में पार्षद के माध्यम से मुनादी होना भी आवश्यक है, जिससे वार्डवासियों को पता चल सके कि उनके वार्डो में शिविर कब व किस स्थान पर है। मालूम हो कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आज भगत सिंह स्कूल, लालबाग मैदान के पास में नगर निगम जगदलपुर के द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 6 वार्ड शामिल किए गए। जिनमें वीर सावरकर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, सिविल लाइन वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड शामिल हैं।

6 वार्डो से कुल 452 आवेदन प्रस्तुत हुए जिसमें से 451 प्रकरण का निराकरण किया गया। एक प्रकरण लंबित है जिसका निराकरण शीघ्र कर लिया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिविर में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई रस्म व नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन करवाया गया। शिविर के माध्यम से हितग्राहियो को नवीन राशन कार्ड का वितरण भी किया गया।

शिविर में नगर निगम स्पीकर खेम सिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य योगेंद्र पांडे, निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के अध्यक्ष प्रकाश झा ने भी अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, श्याम सुंदर बघेल, हरीश पारेख, आशा साहू, नेहा ध्रुव, श्वेता बघेल, पूनम सिन्हा, यशवंत ध्रुव, अफरोज बेगम, लोकेश चौधरी, राजपाल कसेर, रीना घोष, शशिनाथ पाठक, सूर्य भूषण सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता, सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button