CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, राजधानी सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर होगी बारिश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ी। चिलचिलाती धुप में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर सुनाई है। दरअसल, मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि, प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने वाला है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से मौसम में फिर बदलाव होने वाला है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होगी। बारिश के समय में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन शाम होते ही मौसम में बदलाव होगा और तापमान में गिरावट भी आएगी। मौसम विभाग ने 48 घंटे के बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के सक्रिय होने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में बदलाव होगा।