छत्तीसगढ़

CG – सत्य साईं सेवा समिति जगदलपुर द्वारा इस प्रेम वाहिनी रथ का स्वागत अत्यंत भक्ति एवं आनंद पूर्ण रूप से भक्तों ,गुरुओं और बाल विकास बच्चों एवं युवाओं द्वारा जोर-शोर से किया गया…

जगदलपुर। भगवान सत्य साई बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत सत्य साई प्रेम वाहिनी रथ पुटपरती से प्रारंभ होकर पूरे भारत के विभिन्न प्रांतो ,जिलों एवं समितियां में भ्रमण कर सत्य साई बाबा का मुख्य संदेश लव ऑल सर्वे ऑल अर्थात सबसे प्रेम करो एवं सब की सेवा करो का भाव जन मानस के पटल पर अंकित करना है। हमारे प्रांत छत्तीसगढ़ में यह प्रेम वाहिनी रथ 10 मई को प्रवेश हुआ एवं जगदलपुर में यह रथ 15 मई को प्रवेश हुआ, सत्य साईं सेवा समिति जगदलपुर द्वारा इस प्रेम वाहिनी रथ का स्वागत अत्यंत भक्ति एवं आनंद पूर्ण रूप से भक्तों ,गुरुओं और बाल विकास बच्चों एवं युवाओं द्वारा जोर-शोर से किया गया।

16 मई एवं 17 मई को जगदलपुर के आसपास के गावों में लगभग 30 से अधिक जगहों पर रथ का भ्रमण हुआ और सभी जगह भक्तों ने बहुत ही भक्ति एवं आनंद से रथ का स्वागत एवं पूजन किया। 18 मई को सत्य साई सेवा समिति जगदलपुर में संध्या 4:00 बजे से वृहद शोभा यात्रा कलश यात्रा निकाली गई जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ सत्य साई सेवा समिति जगदलपुर में महामंगल आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुआ।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर संजय पांडेय उपस्थित रहे। चेम्बर अध्यक्ष श्याम सोमानी जी,नगर निगम सभापति राजस्व संग्राम सिंह राणा,समिति संयोजक मुकेश रायकवार श्री सत्य साईं सेवा समिति भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button