छत्तीसगढ़

CG सुशासन तिहार पाकेला – 2025 : आज सुकमा जिला के विकास खंड छिंदगढ़ के ग्राम पंचायत मेरे गृह ग्राम पाकेला मे संपन्न किया गया : दीपिका शोरी

आज सुकमा जिला के विकास खंड छिंदगढ़ के ग्राम पंचायत मेरे गृह ग्राम पाकेला मे संपन्न किया गया

सुकमा। छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय जी की सूक्ष्म सोच है आपकी समस्या का निदान आपके गाँव में हो रहा हैं।

सुशासन तिहार के तीसरे चरण का समाधान शिविर छिंदगढ़ विकासखण्ड के के कलस्टर ग्राम पंचायत पाकेला में आयोजित किया गया।

सभी पंचायतों के सरपंच,बीइओ ,सीईओ,तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी ,कर्मचारी एवम जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कलस्टर पंचायत में शामिल पाकेला, चिपुरपाल, राजामुंडा,मुर्रेपाल,बिरसठ पाल,पोंदुम 6 पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में सभी विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्टाल के साथ उपस्थित रहे।

पाकेला मेरा गृहग्राम है और मैं चाहती हूं कि यहाँ शासन की किसी भी महती योजना से कोई पात्र ग्रामीण न छूटे आज एक महिला को आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता है जिसकी जानकारी मुझे चाहिए और ऐसे संवेदनशील कार्यक्रम में बीएमओ नदारत हैं किसी जिम्मेदार अधिकारी का अनुपस्थित रहना अच्छी बात नहीं है।

सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव जी के निर्देशानुसार समाधान शिविर में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को उनकी समस्या का निराकरण शिविर के दौरान ही किया जा रहा है और ऐसे में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति उसके गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है।

ग्रामीणों एवं अन्य अधिकारियों से भी सीधा संवाद किया
विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से मंच पर आकर उनके विभाग से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या, आवेदक का नाम, निराकृत आवेदनों एवं खारिज किए गए आवेदनों की जानकारी विस्तार से दी। खारिज आवेदनों का कारण पूछ कर उसमें सुधार कर ग्रामीणों को लाभ कैसे मिले इस पर अधिकारियों को चिंता करने हेतु मैंने निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय जी की मंशा के अनुरूप योजनाओं का मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने तीन चरणों में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है।

सभी विकासखंडों में समाधान शिविर लगाकर आवेदकों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है।आप सभी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस शिविर का लाभ लें एवं सर्वप्रथम अपनी मूल समस्याओं को एवं मांगों को लेकर आवेदन दें जिसे शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके।

यह हमारे प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय एवं देश के मुखिया नरेंद्र मोदी जी की सूक्ष्म सोच है कि पूरा प्रशासन जिले एवं विकासखण्ड मुख्यालय से उठकर आपके गांव में आ कर आपके समस्याओं का समाधान कर रहे हैं

महिला आयोग के कार्यों को बता कर योजनाओं का लाभ लेने हेतु कहा

शिविर को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के कार्यों को विस्तृत रूप से बताया साथ ही अपील भी किया कि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ लें हम आयोग के माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क एवं त्वरित न्याय दिलाते है,सभी से अपील करते हुए कहा कि जो भी महिला कहीं पर भी शोषित हो रही हो चाहे वो ऑफिस हो या अन्य जगह आप न्याय लेने हेतु अपील कर सकते हैं।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्य एवं भारत सरकार की योजनाओं को बताते हुए

शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने हेतु अपील किया कहा कि शिविर का लाभ तब ही मिलेगा जब हम लोग उपस्थित होकर अपनी समस्या बताएंगे, केंद्र एवं राज्य की सरकार मिलकर आप सभी को प्रधानमंत्री आवास हेतु राशि दे रहें है पात्र लोगों को ही इसका लाभ मिलना चाहिए ,समाज के पीड़ित,शोषित,वंचित लोगों को सर्वप्रथम लाभ मिलना चाहिए इस बात की चिंता हम सबको करना पड़ेगा !

Related Articles

Back to top button