छत्तीसगढ़

CG – “सुशासन तिहार वास्तव में भाजपा का कुप्रचार है” – राजेश चौधरी

“सुशासन तिहार वास्तव में भाजपा का कुप्रचार है” – राजेश चौधरी

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा प्रदेश के जनमानस को भ्रमित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किया जा रहा तथाकथित”सुशासन तिहार”एक दिखावटी और भ्रामक आयोजन है। यह आयोजन जनता की मूल समस्याओं–महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और सामाजिक असमानता–से ध्यान भटकाने का एक सुनियोजित प्रयास है।

भाजपा द्वारा जिस”सुशासन”की बात की जा रही है,वह केवल भाषणों और पोस्टरों तक सीमित है।जमीनी हकीकत यह है कि सरकारी योजनाएं लचर क्रियान्वयन, बिचौलियों और पक्षपातपूर्ण राजनीति की भेंट चढ़ चुकी हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा,और आम जनता महंगाई से त्रस्त है।प्राइवेट स्कूलों की जानलेवा फिस जहां पलकों लिए सर दर्द बना हुआ है वही बच्चों के भविष्य को अंधकारमय अशिक्षा की ओर धकेलने की तैयारी है,हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह आयोजन ‘सुशासन’ नहीं बल्कि भाजपा सरकार का’कुप्रचार’का उत्सव है।

नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने कहा भाजपा अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का सहारा ले रही है यदि 5– 10 राशन कार्ड बांटना ही सुशासन है तो यह सुशासन हमारे पार्षद भाई प्रतिदिन करते हैं जनता के द्वारा दिए गए समस्याओं का समाधान हुआ नहीं पर भाजपा का समाधान शिविर हो गया इस सुशासन तिहार में जनमानस ने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन दिया था सामुदायिक भवन बनाने के लिए आवेदन दिया था रोड, नाली, सड़क, बिजली, व जल समस्या के लिए आवेदन दिया था इन सब समस्याओं को दरकिनार करते हुए जनता के द्वारा सरकार को दी जाने वाली टैक्स की धनराशि का दुरुपयोग करते हुए बड़े-बड़े इवेंट करके जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी ट्रिपल इंजन सरकार की गर्मी से यह भूल चुकी है कि प्रदेश और देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और दिखावे की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।

हम जनता से अपील करते हैं कि तथ्यों पर ध्यान दें, प्रचार पर नहीं।लोकतंत्र में सच्चा सुशासन जवाबदेही और पारदर्शिता से आता है,न कि इवेंट मैनेजमेंट से ऐसे इवेंट वाले सुशासन की सच्चाई को जनता के सामने लाते हुए जनता के मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन की तक की लड़ाई लड़ेगी और जनता की मांग को लगातार उठाती रहेगी।

Related Articles

Back to top button