उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Chardham Yatra 2025 : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर, श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख के पार, केदारनाथ में सबसे ज्यादा हुई मौत, ये है वजह….

उत्तराखंड: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरशोर से चल रही है. यात्रा की शुरुआत हुए 22 दिन हो चुके हैं. जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, वैसे ही श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बीते 21 दिनों में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं. लेकिन इसी के साथ यात्रा शुरु होने से लेकर अब 41 यात्रियों की मौत भी हुई है. जिसमें अकेले केदारनाथ में ही 19 मौतें हुई हैं.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने के बाद 20 मई तक 41 श्रद्धालुओं की मौत तमाम वजहों से हो चुकी है. बद्रीनाथ धाम में स्वास्थ्य खराब होने की वजह से दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है. केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य खराब होने से 18 श्रद्धालुओं के साथ ही एक श्रद्धालु की मौत अन्य कारण से हुई है.

यानी केदारनाथ धाम में कुल 19 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. गंगोत्री धाम में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत स्वास्थ्य खराब होने की वजह से और 6 श्रद्धालुओं की मौत 8 मई को हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से हुई है. इसी तरह यमुनोत्री धाम में 9 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. जिसमें आठ श्रद्धालुओं की मौत स्वास्थ खराब होने की वजह से और एक श्रद्धालु की मौत अन्य कारण से हुई है.

बिना स्वास्थ्य परीक्षण के यात्रा पर चले जाते हैं कई श्रद्धालु

खराब स्वास्थ्य के चलते हर साल यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं की मौत अलग-अलग कारणों से हो जाती है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग हेल्थ एडवाइजरी भी जारी करता है. ताकि यात्री पहले से ही पूरे एहतियात और तैयारी के साथ यात्रा पर आएं. सरकार की भी अपील रहती है कि ऐसे श्रद्धालु जिन्हें किसी तरह की बीमारी है, वे यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. लेकिन इसके बाद भी श्रद्धालु अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए बिना ही चारधाम यात्रा पर चले जाते हैं. जिसके चलते कई बार यात्रा मार्ग पर यात्रियों का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उनकी मौत हो जाती है.

Related Articles

Back to top button