CG – तेंदूपत्ता संग्राहकों ने रोक लिया मंत्री रामविचार नेताम का रास्ता, बीच सड़क में फंस गए मंत्रीजी, इस बात को लेकर थे नाराज, फिर जो हुआ…..

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के सलका बीट क्षेत्र में तेंदूपत्ता खरीदी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने बैकुंठपुर-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस बिच समाधान शिविर में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे मंत्री रामविचार नेताम को तेंदूपत्ता संग्राहकों ने बीच रास्ते में रोक लिया। ये संग्राहक सलवा गांव में तेंदूपत्ता खरीदी की प्रक्रिया को लेकर नाराज थे। संग्राहकों ने फड़ ठेकेदार की शिकायत करते हुए मंत्री को बताया कि ठेकेदार काला पत्ता बताकर खरीदीं नहीं कर रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन की समझाइश के ग्रामीणों ने मंत्री को जाने दिया।
दरअसल, सुशासन तिहार के अंतर्गत मंत्री रामविचार नेताम कोरिया जिले के अलग-अलग समाधान शिविर में शामिल हो रहे हैं। समाधान शिविर के बाद मनसुख से बैकुंठपुर जाते समय सलवा गांव के तेंदूपत्ता संग्राहकों ने उनका काफिला रोक लिया और अपना दुखड़ा सुनाने लगे। संग्राहकों ने फड़ ठेकेदार की शिकायत करते हुए मंत्री को बताया कि ठेकेदार काला पत्ता बताकर खरीदीं नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण उसकी मेहनत बर्बाद हो जा रही है। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने मंत्री को जाने दिया।