CG – सरकारी जमीन पर 15 सालों से पति-पत्नी कर रहे देह-व्यापार, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप, अब SP से कर रहे ये मांग…..

रायगढ़। जामटिकरा गांव में लम्बे समय देह व्यापार संचालित होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत कई बार जुटमिल थाने में शिकायत करने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौपते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि गढउमारिया के जामटिकरा मोहल्ला में रामनारायण साहू एवं आरती साहू उर्फ इंदिरा साहू के द्वारा असामाजिक कृत्य देह व्यापार का संचालन विगत 15 सालों से किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत कई बार जूटमिल थाने में करने के बावजूद उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नही की जा रही है। आज पुलिस अधीक्षक को वे लोग ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
टीआई ने कही डंडा मारकर भगाने की बात
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों 13 मई को देह व्यापार में संलिप्त लोगों को रंगे हाथ पकड़कर जूटमिल थाना प्रभारी को सूचना देकर उनके सुपुर्द किया गया था। इस दौरान पुलिस ने धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर उक्त मामले को रफा-दफा कर दिया। पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र में ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि वे लोग 14 मई को जूटमिल थाना पहुंचे इस दौरान थाना प्रभारी ने उन्हें धमकाते कहा कि तुम लोग चुपचाप घर चले जाओ अन्यथा डंडा मारकर भगाउंगा।
जूटमिल थाना प्रभारी के सामने ही रामायण साहू ने सब को देख लेने की भी धमकी दी गई और पुनः 16 मई से दोनों के द्वारा देह व्यापार का कारोबार चालू कर दिया गया है। जिससे कि गांव के ग्रामीणों का यहां जीवन यापन करना दुभर हो गया है। गांव में बाहर से अज्ञात व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है, इस दौरान उनके द्वारा यहां की लड़कियों के साथ अश्लील टीका टिप्पणी भी की जाती है।
गांव के ग्रामीणो ने यह भी कहा है कि रामनारायण साहू के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए बिल्डिंग बनाकर 15 सालों से देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। जिसे तोड़ने की भी मांग ग्रामीणों ने की है। साथ ही दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
इस संबंध में डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि जामटिकरा से महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था। उनकी शिकायत है कि उनके गांव में रहने वाले पति-पत्नी लंबे समय से अपने घर में देह व्यापार करा रहे हैं। इस शिकायत की जांच के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।