CG- जश्न ए जीत : बारिश में झूमे ऑपरेशन से लौटे जवान, 12 करोड़ के 27 इनामी नक्सलियों को मारने का मनाया जश्न….

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के सबसे दुर्गम और माओवादी प्रभाव वाले क्षेत्र अबूझमाड़ से लौटे वीर जवानों का नारायणपुर जिला मुख्यालय में DRG के जवानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जवानों ने 12 करोड़ से अधिक इनामी 27 खूंखार नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर एक ऐतिहासिक सफलता अर्जित की। इस अभियान में नक्सल पोलित ब्यूरो महासचिव बसवा राजू उर्फ बसवराज को भी मार गिराया गया, जो माओवादियों का शीर्ष रणनीतिकार था।
नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी — डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली बसवाराजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद डीआरजी जवानों का भव्य जश्न!
पटाखे फूटे, रंग-गुलाल उड़ा और 'भारत माता की जय' के नारों से इलाका गूंज उठा। जवानों और अफसरों ने जश्न में थिरकाए कदम!
#NaxalOperation #DRG… pic.twitter.com/m2BJCandUu
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) May 23, 2025
पारंपरिक गीतों पर थिरके DRG जवान
जैसे ही ऑपरेशन में शामिल डीआरजी के जवान अबूझमाड़ के गोटेर से लौटे, पूरा जिला गर्व और उत्सव के रंग में रंग गया। मुख्यालय पहुंचते ही लोगों ने जवानों की आरती उतारी, रंग-गुलाल लगाया, पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। हर चेहरे पर गर्व था, हर आंख नम, लेकिन चमकती हुई—देश की रक्षा में लगे इन रक्षकों को देख कर। जवानों ने भी इस ऐतिहासिक विजय को जनता के साथ साझा करते हुए जमकर जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक गीतों की धुनों पर जवानों ने थिरकते हुए जीत का जश्न मनाया। यह दृश्य मानो सुरक्षा बलों और आम जनता के बीच के रिश्ते की सबसे खूबसूरत तस्वीर बन गया।
जहां एक ओर जीत की खुशी थी, तो वहीं दूसरी ओर उन दो वीर जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने इस मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी। पूरा नारायणपुर उनके बलिदान को नमन करता है। श्रद्धा और सम्मान के साथ उनके परिजनों को भरोसा दिया गया कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद का अंत अब नजदीक है।
बता दें कि, इस मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों की कुल इनामी राशि 12 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इनमें कई बड़े कमांडर और रणनीतिक स्तर के माओवादी शामिल थे। अबूझमाड़ जैसे इलाकों में ऐसी बड़ी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि नक्सलवाद की जड़ें अब उखड़ने लगी हैं।