छत्तीसगढ़

CG – शराब की तस्करी : होण्डा साईन मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते पाया गया, 01 आरोपी गिरफ्तार…

अपराध कमांक 130/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

जगदलपुर जिले में अवैध शराब की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

होण्डा साईन मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 10.900 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त।

जप्त अंग्रेजी शराब की कीमत करीबन 6400/ रूपये।

घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायकल कमांक CG-17-KX-6029 जप्त

जप्त मोटर सायकल की कीमत करीबन 50,000/ रूपये

थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही ।

नाम आरोपी :- (1) सुरज पुजारी पिता धनीराम पुजारी जाति भतरा उम्र 19 साल निवासी बजावंड गुनकर पारा थाना नगरनार जिला बस्तर

जप्त सामान :-

01. सिम्बा स्ट्रांग प्राईड सिरीज बीयर बाटल 05 नग

02. गोल्डन गोवा सुपिरियर विस्की का पौवा 40 नग

03. रायल स्टेज डिलक्स विस्की का पौवा 3 नग

04. होण्डा साईन मोटर सायकल कमांक CG-17-KX-6029

जुमला कीमती 56400 /- रूपये

जगदलपुर। अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की तस्करी पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

कि दिनांक 23.05.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम नगरनार से उपनपाल जाने वाले मुख्य मार्ग में होण्डा साईन मोटर सायकल कमांक CG-17-KX-6029 में अपने कब्जे के पीठठू बैग में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम उपनपाल चौक के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद होण्डा साईन मो. सा. क्रमांक CG-17-KX-6029 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम सुरज पुजारी पिता धनीराम पुजारी जाति भतरा उम्र 19 साल निवासी बजावंड गुनकर पारा थाना नगरनार जिला बस्तर छ०ग० का रहने वाला बताये आरोपी के अधिपत्य के बैग को चेक करने पर बैग में 01. सिम्बा स्ट्रांग प्राईड सिरीज बीयर बाटल 05 नग 02. गोल्डन गोवा सुपिरियर विस्की का पौवा 40 नग 03. रायल स्टेज डिलक्स विस्की का पौवा 3 नग कुल अंग्ग्रेजी शराब 10.900 लीटर कुल कीमती 6400/ रूपया को बरामद कर मोटर सायकल सहित जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-

निरीक्षक संतोष सिंह सउनि जदुराम बघेल मप्रआर पीलेश्वरी साहु प्रआर खेदुराम ठाकुर विकास कुमार आरक्षक चंद्रकुमार कंवर डीएसएस आर० मनोज कश्यप का विषेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button