खेल

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान पंत उपकप्तान तो इनकों बनाया गया कप्तान देखें पूरी लिस्ट पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा होगी.

इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह भारतीय टीम के लिए एक नई शुरुआत है. इसी के साथ भारतीय टेस्ट टीम को नया कप्तान भी मिल गया है.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए एक युवा टीम इंडिया को चुना है. यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. साई सुदर्शन और करुण नायर को मिडिल ऑर्डर में जगह दी गई है, जो कोहली की अनुपस्थिति में नंबर 4 की भूमिका निभा सकते हैं. ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है, और वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाएंगे. ध्रुव जुरेल को दूसरा विकेटकीपर चुना गया है.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Related Articles

Back to top button