CG – विहिप बजरंगदल ने अश्लिल छत्तीसगढ़ी गानों के विरोध में कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन…

विहिप बजरंगदल ने अश्लिल छत्तीसगढ़ी गानों के विरोध में कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन
जगदलपुर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने अश्लील छत्तीसगढी गाने के विरोध मे जगदलपुर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञात हो की सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले कुछ दिनों से अश्लील छत्तीसगढी भाषा मे गाने वायरल हो रहें थे जिसके खिलाफ बजरंग के कार्यकर्त्ताओ ने जगदलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे उक्त गाने के संगीतकार कलाकार एवं जो भी इस गाने के निर्देशक है सभी के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन दें कर एफ आई आर की मांग की है।
विहिप नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा की छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति सादगी मधुरता और परम्परा का प्रतीक है। मनोरंजन के नाम पर इसकी आत्मा को एवं संस्कृति को धूमिल करना और बदलने का प्रयास करना दुर्भाग्य पूर्ण है। ऐसे गानों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए एवं ऐसे निर्देशक एवं कलाकारों पर उचित कार्यवाह होनी चाहिए।
बजरंगदल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने कहा की छत्तीसगढ़ को हम सभी महतारी के रूप मे उसकी कला संस्कृति एवं समरसता के लिए पूजा जाता है और यहां के कलाकार भी छतीसगढ़ की लोक कलाओ को पूजनीय मानते है। मनोरंजन के नाम पर फुहड़ता बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसे गाने पर तुरंत रोक लगे जिससे समाज मे अश्लीलता परोसी जा रही है। यदि भविष्य मे ऐसे गाने दोबारा बने तो विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ऐसे लोगो के खिलाफ जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को धूमिल करने का कुकृत्य करेंगे उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करने एवं कडे़ कार्यवाही करने मे पीछे नहीं हटेगा।
इस दौरान बजरंगदल जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी,गौ रक्षा प्रमुख विष्णु ठाकुर,बस्तर प्रखंड अध्यक्ष विवेक शुक्ला,नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, नगर संयोजक भवानी चौहान,काशी चालकी,तमीश नायडू सहित बजरंगी कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।