छत्तीसगढ़

CG – महिलाओं के लिए अनमोल सिंदूर का मान रखकर शौर्य का परिचय देने वाले भारतीय सेना के जवानों को गौरव यात्रा निकालकर किया नमन…

महिलाओं के लिए अनमोल सिंदूर का मान रखकर शौर्य का परिचय देने वाले भारतीय सेना के जवानों को गौरव यात्रा निकालकर किया नमन

जिला स्वाभिमान मंच ने माईं दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में आयोजित की शौर्य संगोष्ठी व गौरव यात्रा, बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया हिस्सा, लगे भारतीय सेना के जयकारे

जगदलपुर। जिला स्वाभिमान मंच ने शहर के माईं दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में शौर्य संगोष्ठी व गौरव यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान जहां ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा करते हुए महिलाओं व पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया। वहीं शहर में गौरव यात्रा निकालकर महिलाओं ने सिंदूर पर आस्था कायम रखने भारतीय सेना के शौर्य को गौरव बताकर आभार भी माना।

इसे लेकर माईं दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में आयोजित शौर्य संगोष्ठी की बतौर मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि जिस तरह से पूरे विश्व में भारतीय सेना के वीर जवानों ने अपने शौर्य का लोहा मनवाया है और ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया है, इन वीर जवानों की बदौलत ही भारतवर्ष विश्वगुरू बनने की ओर लगातार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सिंदूर अनमोल है, क्योंकि ये सिंदूर उनके सुहाग की निशानी होती है। भारतीय सेना के वीर जवानों ने उस सिंदूर का मान रखते हुए देश के असंख्य वीरांगनाओं के सुहाग की रक्षा की है।

भारत माता की रक्षा के लिए जिस तरह से विकट विषम परिस्थितियों में भी अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं, वो सर्वोच्च बलिदान सदा स्मरण रखना चाहिए। इसके अलावा मुख्य अतिथि विंग कमांडर जेपी पात्रो ने भारतीय सेना के शौर्य के कुछ उदाहरण दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लेफ्टिनेंट कांधीलाल कोस्टा ने भी अपनी बात रखते हुए भारतीय सेना में सेवारत होने के दौरान के अनुभव साझा किए। विशिष्ट अतिथियों में मरणोपरांत शौर्य चक्र स्व. नीलेश नयन की धर्मपत्नी मिन्शा नयन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कामता नायक, स्वच्छता दूत लच्छनी कश्यप, मितानीन चमेली देवांगन मौजूद थे।

देशभर में सैन्य बलों का उत्साह बढ़ाने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाने की मांग

महिलाओं ने भारतीय सैन्य बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैन्य बलों का उत्साह बढ़ाने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम तहसीलदार रूपेश मरकाम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गौरवांवित होने की बात कही है।

वहीं उन्होने सभी स्कूलों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान रैली-संगोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने, समाज के नागरिकों को सेना के प्रति कृतज्ञता व राष्ट्रीय स्वाभिमान जागरण अभियान में शामिल होने, प्रशासनिक स्तर पर भी ऐसे आयोजनों में सहयोग देकर सैनिकों का उत्साहवर्धन करने की मांग की है।

इस दौरान कल्पना वर्मा, शुबला दास, हेना विश्वास, प्राची, सतरूपा मिश्रा, अलका अग्रवाल, किरण दीवान, माधवी मंडल, रीना घोष, दंतेश्वरी, शालिनी गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button