अन्य ख़बरें

एक बोतल वोदका… काम मेरा रोज का…! रोजाना शराब के नशे में टल्ली होकर पंचायत कार्यालय पहुँचता है यह सचिव कामकाज हो रहा प्रभावित नाराज ग्रामीणों ने की हटाने की मांग पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा//जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम नवापारा में पदस्थ सचिव के रोजाना शराब के नशे में धुत्त होकर पंचायत कार्यालय पहुँचने से ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव रामेश्वर राजवाड़े अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद लापरवाह है और नियमित रूप से नशे की हालत में रहकर कार्यालय पहुँचता है। जिससे वह अपना काम ठीक से नही कर पाता। शराबी सचिव के कारण जहां ग्राम में बुनियादी विकास के कार्य ठप्प है, तो वहीं लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सचिव से संपर्क नही कर पा रहे है। ऐसे में पंचायत संबंधित कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो चला है और विकास योजनाओं की निगरानी व अन्य आवश्यक कार्य भी समय पर नही हो पा रहे है। ग्रामीणों के अनुसार यह पहली बार नही है जब सचिव नशे की हालत में देखे गए हो, वे हमेशा से नशेमन में रहकर ही पंचायत कार्यालय आते है। जिनके खिलाफ अनेको शिकायतें संबंधित अधिकारियों के समक्ष दर्ज की जा चुकी है, परन्तु अबतक अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नही किये जाने के परिणामस्वरूप शराबखोर सचिव अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा।

बता दें कि ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव का पद अत्यंत महत्त्वपूर्ण है और ग्राम सचिवालय को क्रियाशील बनाकर पंचायत की नियामक व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन एवं विकास कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना पंचायत सचिव का प्रमुख दायित्व है। सचिव का काम पंचायत में सरकारी योजनाओं की निगरानी, पंचायत बैठकों का रिकार्ड, विकास कार्यों का लेखा- जोखा रखना एवं आम जनता की मूलभूत समस्याओं को दर्ज कर उसका समय पर निराकरण करना होता है, लेकिन नवापारा के ग्रामीण अपने पंचायत सचिव के व्यवहार से काफी परेशान है और उनमें रोष व्याप्त है। ग्रामीण सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है, ताकि पंचायत का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।

Related Articles

Back to top button