छत्तीसगढ़

Chhattisgarh IPS Post Expansion: छत्तीसगढ़ में बढ़े आईपीएस अधिकारियों के पद,केंद्र सरकार ने 11 नए जिलों के लिए इतने पदों को दी मंजूरी…

डेस्क : छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्य के आईपीएस कैडर (IPS Cadre) का पुनरीक्षण किया है। इस प्रक्रिया के तहत राज्य को 11 नए आईपीएस पदों की मंजूरी दी गई है।

अब छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों की कुल संख्या (Total IPS Officers in Chhattisgarh) बढ़कर 153 हो गई है, जो कि वर्ष 2017 में स्वीकृत 142 पदों से 11 अधिक है।

इन नए जिलों के लिए स्वीकृत हुए पद

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gaurela-Pendra-Marwahi)

मोहला-मानपुर (Mohla-Manpur)

शक्ति (Shakti)

सारंगढ़-भिलाईगढ़ (Sarangarh-Bhilaigarh)

महेंद्रगढ़-चिरमिरी (Mahendragarh-Chirmiri)

भरतपुर (Bharatpur)

खैरागढ़ (Khairagarh)

छुई खदान (Chhui Khadan)

गंडई (Gandai)

इन जिलों में अलग-अलग एसपी स्तर (SP Level) पर पदस्थापना के लिए ये पद बनाए गए हैं, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा और पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर हो सके।

Related Articles

Back to top button