छत्तीसगढ़

CG – कांग्रेसी नेताओं की आंतरिक गुटबाज़ी का परिणाम था झीरम हमला :- महेश कश्यप

कांग्रेसी नेताओं की आंतरिक गुटबाज़ी का परिणाम था झीरम हमला :- महेश कश्यप

केंद्रीय गृह मंत्री व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बस्तर सांसद करेंगे झीरम मामले की सच को उजागर करने की मांग

जगदलपुर। झीरम कांड की बरसी पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस हमले में शहीद सभी पुण्यात्माओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस दौरान पीसीसी चीफ श्री दीपक बैज के द्वारा दिये गए एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि पीसीसी चीफ हर जगह राजनीति की दुकान चला रहे है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को क्रूर शासक बताने से पहले पीसीसी चीफ को अपने पार्टी के गिरेबान में झांक लेना चाहिए।

कश्यप ने कहा कि झीरम कांड के दौरान जब प्रदेश कांग्रेस के बडे नेताओ की प्राण नक्सलियों द्वारा ली गयी तब इस हमले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा बचकर एक मोटरसाइकिल से वहां से निकल जाते जो कि इस कांड में लिप्त होने की ओर इशारा करता है। कांग्रेस नेताओं की आंतरिक गुटबाजी का परिणाम यह झीरम कांड दर्शाता है। इस हमले में कांग्रेस के एक गुट के पूरे नेताओ को मौत के घाट उतार दिया गया तो वही दूसरे गुट के नेताओ पर नक्सलियों ने हमदर्दी क्यों दिखाई ? यह कही ना कही इस ओर दर्शाती है कि कांग्रेस नेताओं के इशारे पर यह कांड का षड्यंत्र रचा गया था। इस कांड में संदिग्ध भूमिका में नजर आने वाले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नार्को टेस्ट होना चाहिए। कवासी लखमा के अनेको माओवादियों से सांठगांठ का भेद भी खुलना चाहिए जिससे कि कांग्रेस की चाल चरित्र सामने आ सके।पीसीसी चीफ दीपक बैज इस कांड में शामिल अपने चहेते को बचाने हेतु इस प्रकार की ओल झोल बयान ना दे।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि इस कांड का मास्टरमाइंड शामिल नक्सली गगन्ना उर्फ बासवराजू को भाजपा सरकार में जवानों ने मार गिराया है। आगे इस कांड की सच्चाई भी हम जनता के सामने लायेंगे। डबल इंजन सरकार में झीरम कांड की सच्चाई जनता के सामने ला कर इस कांड में लिप्त गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर झीरम हमले में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि मिलेगीं।

जगदलपुर में स्थित झीरम मेमोरियल में भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ घोटाला

जगदलपुर के झीरम मेमोरियल को अपने कार्यकाल में बनाने वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने घोटाला करते हुए उस शहीदों के स्मारक तक को नही बख्सा है। उस मेमोरियल में भी घोटाला कर कांग्रेस सरकार रखरखाव नही कर पायी। घड़ियाली आँशु बहाकर झीरम के शहीदों पर भी दीपक बैज राजनीति कर रहे है।

केंद्रीय गृह मंत्री व मुख्यमंत्री से झीरम की सच्चाई को सामने लाने पत्र लिखेंगे

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा है कि शीघ्र उनके द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर झीरम हमले की वास्तविक सच्चाई को जनता के सामने प्रस्तुत करने की मांग किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button