छत्तीसगढ़

CG – बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने झीरम घाटी में शहीद बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा सहित कांग्रेस नेताओं व सुरक्षा बलों को दी श्रद्धांजलि…

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने झीरम घाटी में शहीद बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा सहित कांग्रेस नेताओं व सुरक्षा बलों को दी श्रद्धांजलि…

जगदलपुर। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ग्रामीण द्वारा प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु,शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य,ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला,पूर्व विधायक रेखचंद जैन सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा सहित दिवंगत सभी कांग्रेस नेताओं व जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस जघन्य हत्याकांड में शहीद महेंद कर्मा के अलावा तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा, हमले में गंभीर रूप से जख्मी होकर बाद में जान गंवाने वाले विद्याचरण शुक्ल, जवानों समेत सभी 27 शहीदों को याद कर नमन किया गया।

तत्पश्चात जगदलपुर शहर के झंकार चौंक स्थित शहीद महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर बस्तर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया गया एवं लालबाग मैदान स्थित शहीद मेमोरियल स्मारक में समस्त शाहिद कांग्रेसजनों को दो मिनट का मौन धारण कर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई…

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में आज 25 मई को ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जा रहा है. बस्तर की झीरम घाटी,जहां 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ का अबतक का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ था. हमारे कांग्रेस के बड़े नेता एकजुट होकर परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे. यात्रा के दौरान दरभा घाटी के झीरम इलाके में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले को निशाना बनाया. 2013 का झीरम घाटी हमला न छत्तीसगढ़ की जनता भूल सकती है,न ही कोई भी नेता…

चुनावी तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही थी.जिसकी शुरुआत नक्सल प्रभावित और बेहद संवेदनशील सुकमा जिले से हुई थी.पूरी कांग्रेस लीडरशिप लंबे अरसे बाद एक साथ इस परिवर्तन यात्रा में थी.काफिले में कई गाड़ियां थीं.परिवर्तन यात्रा में महेंद्र कर्मा,तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, कवासी लखमा, उदय मुदलियार सहित कई बड़े नेता शामिल थे…

सुकमा में पहली सभा को संबोधित करने के बाद लौट रही परिवर्तन यात्रा काफिले ने दरभा घाटी पार करना शुरू किया वैसे ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.नक्सलियों ने परिवर्तन यात्रा से लौट रहे कांग्रेस के काफिले पर लगातार दो घंटे तक फायरिंग की थी.इस दिल दहला देने वाली घटना को याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है.इस नक्सली हमले में महेंद कर्मा के अलावा तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा, विद्याचरण शुक्ल,जवानों समेत 27 लोग शहीद हुए थे…

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी हनुमान द्विवेदी, रामशंकर राव, राजकुमार झा,एम वेंकट राव,नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी,उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, ग्रामीण अध्यक्ष चंपा ठाकुर,महामंत्री निकेत झा,यूंका अध्यक्ष अजय बिसाई,राजेश राय,संतोष सिंह, रविशंकर तिवारी,हेमू उपाध्यय, अनवर खान,परमजीत जसवाल,कविता साहू,असीम सुता,सुषमा सुता,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,जावेद खान, सूरज कश्यप,अनुराग महतो, संदीप दास, अंकित सिंह, ज्योति राव, पार्षद सूर्यापानी,जस्टिन भवानी,शुभम यदु, अफरोज बेगम,ललिता राव,एस नीला, शादाब अहमद, लोकेश नंदा,कमला भत्रा,आदि मौजूद रहे…

Related Articles

Back to top button