मध्यप्रदेश

आने वाले समय का पता अगर लोगों को लग गया, तो लोग आगाह हो जाएंगे, बचत का उपाय खोज लेंगे – बाबा उमाकांत महाराज

आने वाले समय का पता अगर लोगों को लग गया, तो लोग आगाह हो जाएंगे, बचत का उपाय खोज लेंगे – बाबा उमाकांत महाराज

कुछ ही दशकों में पूरी दुनिया की आबादी 90 प्रतिशत से कम हो जाएगी

उज्जैन। बाबा उमाकान्त महाराज ने सुनाए सतसंग संदेश में आने वाले खराब समय के लिए आगाह करते हुए कहा कि सतसंग तो बहुत सुनाया गया लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाया। जो बताया गया वह किया नहीं गया। अब करने का समय आ गया, करने की जरूरत पड़ गई क्योंकि संकेत सब मिलने लग गए। संकेत साधकों को भी मिलने लग गए कि कुछ ही दशकों में पूरी दुनिया की आबादी 90 प्रतिशत कम हो जाएगी। 10 प्रतिशत रह जाएंगे; 100 में 10 आदमी। अब आप सोचो कि 17 मई से 25 मई 2025 तक के शुभ मुहूर्त में आयोजित साधना शिविर में बहुत चीजें लोगों ने देखी, बहुत अनुभव हुआ लोगों को, बहुत अच्छा लगा। अगर अनुभव न होता, दया न होती तो 53 घंटा लगातार बैठे रहना, 56 घंटा लगातार बैठे रहना, भूख नहीं, प्यास नहीं लेकिन निकल गए तो निकल गए (ऊपरी लोकों में)। जब गुरु की दया हो जाती है तो अंदर में कोई चीज की कमी नहीं रहती। आदमी जिस चीज की इच्छा करता है, वह चीज हाजिर हो जाती है। तो बहुत अनुभव हुआ है। अब यहां जब तक आप रहो, तब तक बराबर बैठो, अभ्यास करो और अंतर में कुछ मिला है, दिखाई-सुनाई पड़ा है तो उसी को और बढ़ाओ। लगातार जब बैठोगे तो वह चीज और बढ़ जाएगी और डायरी के लिए आपसे कहा गया था, डायरी में लिखते जाओ, काम आ जाएगा, साधकों के काम आ जाएगा, आने वाले समय में काम आ जाएगा। आने वाले समय का पता अगर लोगों को लग गया, लोग आगाह हो जाएंगे, सजग हो जाएंगे, बचत का उपाय खोज लेंगे।

साधना में बैठने से आपके अंदर में प्रेरणा हो जाएगी

साधना में अगर बैठने लग गए तब किसी से कुछ पूछने की भी जरूरत नहीं है और जिस चीज का निर्णय नहीं ले पाते हो, उस वक्त पर अंदर में नहीं कुछ मिले, कोई भी देवी-देवता, गुरु नहीं मिले आपको, किसी को आपने नहीं देखा तो आपके अंदर ऐसी प्रेरणा हो जाएगी कि जो कोई भी निर्णय लोगे, कुछ भी सोचोगे कि हम इसको कर ले, उसी में आपका फायदा हो जाएगा। वही फायदेमंद हो जाएगा।

साधना में बैठो, यह सौ मर्ज की एक दवा है

बीमारियां नहीं छोड़ रही हैं, साधना में बैठने लग जाओ। ज्यादा से ज्यादा समय आप यहां साधना में दे दो और उसके बाद घर पर जाकर के साधना करने लग जाओ तो तकलीफों में बहुत कमी आ जाएगी और कुछ दिन के बाद तकलीफें चली जाएंगी; तो सौ मर्ज की एक दवा यह है।

Related Articles

Back to top button