CG – मोटर सायकल का प्रयोग कर प्रार्थी से लुट, शराब पीने के लिये आरोपियो के द्वारा घटना को दिया गया अंजाम, लुट के रकम 5000/- रूपया एवं प्रार्थी का मोबाईल फोन बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार…

अपराध कमांक 131/2025 धारा 309 (4) 3(5) बीएनएस
थाना नगरनार क्षेत्र की घटना।
लुट के 02 आरोपी गिरफ्तार।
मोटर सायकल का प्रयोग कर प्रार्थी के कब्जे से लुट थे 30000/- रूपया एवं मोबाईल फोन।
आरोपीयों के कब्जे से लुट के रकम 5000/- रूपया एवं प्रार्थी का मोबाईल फोन बरामद
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार सीटी कमांक CG04MW2781 जप्त
शराब पीने के लिये आरोपियो के द्वारा घटना को दिया गया अंजाम।
नाम आरोपी :- (1) छोटु बघेल उर्फ नानी बाबु पिता सालिम बघेल जाति माहरा उम्म्र 27 साल निवासी बालीकोंटा थाना परपा जिला बस्तर
(02) कुणाल डहरिया पिता जैनेन्द्र कुंमार डहरिया जाति सतनामी उम्र 22 साल निवासी ग्राम तारापुर माहरा पारा थाना नगरनार जिला बस्तर
जप्त सामान :-
01. आरोपीयो के कब्जे से नगद 5000/ रूपया
02. प्रार्थी का मोबाईल कीमती 10000/ रूपया
03. आरोपियो से 02 नग मोबाईल कीमती 27000 / रूपया
04. मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार सीटी कमांक सीजी CG04MW2781 कीमती 70000/ रुपये।
जुमला कीमती 1,12000 / रूपये।
जगदलपुर। मामले में दिनांक 24.05.25 को प्रार्थी हेमंत भतरा पिता दामोदर भतरा उम्र 21 साल निवासी ग्राम भैंसाबेडा जिला नवरंगपुर उड़ीसा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उधार का रकम 30000/ रूपये को अपने बड़ी मां को वापस देने के लिये मो. सा.टीव्हीएस स्टार सीटी कमांक CG04MW2781 में धोबीगुड़ा जा रहा था कि तारापुर और पाईकपाल के बीच आरोपीगण प्रार्थी के मोटर सायकल को ओवरटेक कर मोटर सायकल को रास्ते में रोककर धमका कर प्रार्थी के जेब में रखे 30000/ रूपये एवं मोबाईल फोन को लुट कर ले गये की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।
कि फरार आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया कि विवेचना के दौरान आरोपीयो को पकड़कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो पुछताछ में घटना कारित करना कबुल करने पर आरोपीयों के कब्जे से लुट के रकम 5000/ रूपये एवं प्रार्थी का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार सीटी कमांक सीजी CG04MW2781 को बरामद कर जप्त किया गया है आरोपियों द्वारा लुट के बाकी रकम को शराब व जुआ खेलकर खर्च करना बताये। आरोपीयों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया है।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-
निरीक्षक संतोष सिंह, उनि सतीस यदुराज ,मप्रआर पीलेश्वरी साहु प्र आर.खेदुराम ठाकुर अहिलेश नाग का विषेश योगदान रहा है।