CG – जूनियर इंजीनियर की मौत : डैम में डूबने से रेलवे के जूनियर इंजीनियर की हुई मौत, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा, 12 घंटे बाद मिला शव…..

बिलासपुर। जिले के कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डेम में पिकनिक मनाने गए रेलवे कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो बिलासपुर रेलवे विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) पद पर पदस्थ था और अंबिकापुर का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, सतेंद्र सिंह अपने चार दोस्तों के साथ कोटा के कोरी डेम पिकनिक मनाने पहुंचा था। इसी दौरान नहाते समय वह गहरे पानी में चले गया और डूब गया। उसके साथी तत्काल पुलिस को सूचना देने पहुंचे।
सूचना मिलने पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी एसडीआरएफ (SDRF) टीम को दी गई। गोताखोरों की मदद से सतेंद्र सिंह की तलाश की घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम ने इंजीनियर की तलाश रोक दी। सोमवार की सुबह एक बार फिर से तलाश की। पुलिस और SDRF की टीम तलाश में जुटी रही। जिसके बाद सोमवार सुबह जब पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो जूनियर इंजीनियर का शव पानी में तैरता मिला।
क्रिकेट खिलाड़ी था इंजीनियर
रेलवे मेंउसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि इंजीनियर सत्येंद्र सिंह विभागीय कामकाज के साथ ही खेल और सामाजिक गतिविधियों में रुचि रखता था। कुछ दिन पहले आयोजित अंतरविभागीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया था। इसमेंउसे पुरस्कार भी मिला था। दोस्तों के साथ घूमने फिरने का शौक़ीन था।