बिहार
Bihar News: अचानक जदयू कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेताओं और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कहा….

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार (26 मई) को अचानक जदयू कार्यालय पहुंचे. जहां, मात्र 10 मिनट तक वह जदयू कार्यालय रहे. इस दौरान उन्होंने जदयू कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता और नेताओं से बातचीत की साथ ही कार्यालय में मौजूद सभी प्रकोष्ठों की स्थिति को भी देखा.
कार्यालय से आवास के लिए हुए रवाना
सीएम नीतीश ने वहां के कार्यकर्ताओं से हाल-चाल पूछा साथ ही जिस तरह से कल मीडिया और प्रवक्ता का कार्यशाला का आयोजन किया गया था, उसके बारे में भी मीडिया के प्रवक्ता और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. कार्यालय में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे वहां से अपने आवास के लिए रवाना हो गए.