Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर चौंकाया, कार्यक्रम में मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के सिर पर रखा गमला, VIDEO हुआ वायरल….

पटना। सीएम नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक व सरकारी कार्यक्रमों के दौरान अपने हाव-भाव को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है, जो उनकी ढलती उम्र और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को बयां कर रही है. दरअसल आज सोमवार (26 मई) को सीएम नीतीश ने एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ के सिर पर ही गमला रख दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे मुख्य सचिव
दरअसल पटना के ललित नारायण मिश्रा आर्थिक सामाजिक संस्थान में आज सहायक प्रधान शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीतीश कुमार भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित बिहार सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे. शिक्षा विभाग के अपर प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ भी मौजूद थे, जो इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भी कर रहे थे.
जब एस सिद्धार्थ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पौधा लगा एक छोटा सा गमला भेंटकर उनका स्वागत कर रहे थे तो अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसी गमले को डॉक्टर एस सिद्धार्थ के सर पर रखते हुए नजर आए. मामला ज्यादा नहीं बढ़े, इसलिए अपर मुख्य सचिव तत्काल वहां से गमला लेकर बढ़ गए. हालांकि अब कार्यक्रम का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
पहले भी कर चुके हैं असामान्य हरकत
गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब सीएम नीतीश ने मंच पर इस तरह का असामान्य हरकत किए हो. इससे पहले भी वह राष्ट्रगान के दौरान हंसते नजर आए थे. वहीं, एक बार जब शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही तो उस समय उनका हंसते हुए वीडियो वायरल हुआ था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाते रहते हैं और कहते रहते हैं की मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है.