CG Song : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदाह शर्मा का छत्तीसगढ़ी गाना हो रहा वायरल, ‘रईपुर के गोल बाजार’ पर अदाह शर्मा ने दिखाई ऐसी अदाएं, हटाए नहीं हटेंगी निगाहें…

रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदाह शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अदाह शर्मा ने इस बार छत्तीसगढ़ी गाना ‘रइपुर के गोल बाजार’ पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी गाने पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने में उनके Cute Expressions के कायल हो रहे हैं, जिसे छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं, बल्की देशभर में खूब पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस वीडियो को छालीवुड एक्ट्रेस शालिनी विश्वकर्मा की रिक्वेस्ट पर बनाया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जित्तु के दुल्हनिया’ का पहला गाना ‘रइपुर के गोल बाजार’ 22 मई को मयूरा म्यूजिक यू-ट्यूब पर रिलीज हुई। इसके बाद एक्ट्रेस शालिनी ने बॉलिवुड स्टार अदा शर्मा से रिक्वेस्ट की थी, कि वे उनकी फिल्म के पहले सांग पर रील बनाएं। इसके बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा ने रइपुर के गोल बाजार गाने पर रील बनाई और एक दिल छू जाने वाले कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए छालीवुड एक्ट्रेस शालिनी के लिए लिखा- “एक हिरोइन की तरफ से दूसरी हिरोइन को ढेर सारा प्यार… आपकी नई मूवी के लिए बहुत सारी बधाई. I Hope (मैं उम्मीद करती हूं…) कि आपकी फिल्म सूपरहिट हो और आप खूब तरक्की करो।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की इस वीडियो को देशभर से लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। उनकी इस रील को खास तौर पर छत्तीसगढ़ के फैंस खूब शेयर कर रहे हैं। शालिनी ने भी वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस अदा शर्मा को उनकी रिक्वेस्ट पर रील बनाने के लिए धन्यवाद किया है।
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DKCAFuMpJCE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading