छत्तीसगढ़
CG – शर्मनाक हरकत : दिनदहाड़े घर के बाहर सूखते कपड़ों की हुई चोरी, अंडरगारमेंट्स तक ले उड़ा ले गए बाइक सवार तीन बदमाश…..

कोरबा। जिले के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी में कपडे चोरी का मामला सामने आया है। बाइक सवार तीन युवकों ने दिनदहाड़े कॉलोनी में घर-घर जाकर बाहर सूख रहे कपड़ों की चोरी की।
आरोपी युवक कॉलोनी में घुसते हैं और अलग-अलग घरों के सामने सूख रहे कपड़ों को निशाना बनाते हैं। चोरी किए गए कपड़ों में जींस, शर्ट, टी-शर्ट के साथ-साथ महिलाओं और पुरुषों के अंडरगारमेंट्स भी शामिल हैं।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कपड़ा चोरी की घटना से कॉलोनीवासी परेशान हैं। चोर घर के बाहर रखे महिला और पुरूष के कपड़ों के अलावा उनके अंडर गारमेंट्स को भी चोरी कर ले जा रहे हैं।