छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:बेमेतरा: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण.. जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया द्वारा 22 ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया

बेमेतरा जिला

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:मिशन शक्ति योजनांतर्गत बालिका एवं महिलाओं को सुरक्षित, सक्षम और सशक्त बनाने तथा महिलाओं को रवयं सहायता समूहों (एसएचजी) में शामिल करके उनका सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण, सुरक्षा और संरक्षण को बढ़ावा दिये जाने हेतु दिनांक 26 मई 2025 परियोजना-बेमेतरा अंतर्गत वार्ड नं.15 क ऑगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 12/1 में महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा भारत सरकार की कार्ययोजना अंतर्गत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत् जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में एवं चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बेमेतरा मार्गदर्शन में इच्छुक किशोरी बालिका एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन किया गया। जिसमें प्रशिक्षार्थियों को लैंगिक समानता के बारे में जागरूक करना और लिंग आधारित भेदभाव के हानिकारक परिणामों की जानकारी दी गई, वित्तीय साक्षरता में साइबर क्राइम से सुरक्षा हेतु डीबीटी, एटीएम, ओटीपी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड एवं यूपीआई आदि ऑनलाइन वित्तीय लेनेदेन संबंधी जानकारी दी गई, साथ ही विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर सेनेटरी पैड का वितरण किया गया एवं एच बी. टेस्ट भी किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के द्वारा 22 ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ ईश्वर पाटिल, जेण्डर विशेषज्ञ सेवन्तिका साहू, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सनत साहू एवं ऑगनबाडी सहायिका उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button