जिला समाचार

सन 2022 में जल जीवन मिशन के तहत बनना शुरू हुआ टंकी आज तक अधूरी अधिकारी और ठेकेदार हो रहें मालामाल ग्रामीण परेशान जैतपुरी और मनवा का मामला क्या कहते हैँ पी के महतो जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत बनने वाले पानी टंकी निर्माण ठेकेदारों के द्वारा भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है मस्तूरी जनपद पंचायत में ऐसे कई गांव है जहां जल जीवन मिशन के तहत बनने वाले पानी टंकियों को आधा अधूरा करके ठेकेदार छोड़कर भाग गए हैं और ताज्जुब की बात हैँ की इसके जिम्मेदार अधिकारी भी आंखों में पट्टी बांधे ऑफिस में बैठे कुर्सी तोड़ रहे हैं ना अधिकारियों को और ना ही ठेकेदारों को इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का फिक्र हैँ मनवा और जैतपूरी में 2022 में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण शुरू किया गया था अब 2025 का आधा साल गुजर चुका है बावजूद इसके टंकी अभी भी आधी अधूरी निर्माण के साथ विभाग की लापरवाही की गवाही दे रही है इस बारे में जब हमने ठेकेदार से बात करने का प्रयास किया तो उनका नंबर स्विच ऑफ आ रहा है जिस समय में ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए उस समय में विभाग में बैठे अधिकारियों और ठेकेदारो की लापरवाहियों की वजह से गांव वालों को कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है यह विभाग की ही कमजोरी हैँ जिसके वजह से ग्रामीणों को इतनी तकलीफ झेलनी पड़ रही है आखिर कब होंगी पूरी यह काम बताते चलें की करोड़ों के लागत से बनने वाले इन कामों में पुरे मस्तूरी क्षेत्र में भारी लापरवाही देखी जा रही हैँ और जिम्मेदार साइलेंट मोड़ में चलें गए हैँ। जैतपुरी में नए बने टंकी से लगातार पानी लिक हो रहा हैँ कई जो इस बात की गवाही दे रही हैँ की करोड़ों का काम फिर से करना पड़ेगा।

जल जीवन मिशन के तहत बनने वाले इन पानी टंकी कों अब तक पूरा कर लिया जाना था पर ठेकेदारों कों कई जगह काम करना पड़ रहा हैँ जिसके वजह से इतना लेट हो रहा हैँ 2 दो महीने में काम पूरा हो जाएगा मेरी ठेकेदारों से बात हुई हैँ।

कार्य प्रभारी उप अभियंता
पी के महतो

Related Articles

Back to top button