Bihar News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आएंगे PM मोदी, 29 मई को पटना में 45 मिनट का रोड शो” एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल….

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री 29 मई को देर शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां, सबसे पहले वह पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पटना के बिहटा में बनाए जाने वाले एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से निकलकर डुमरा चौकी बेली रोड होते हुए आयकर गोलंबर होते हुए वीर चंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड शो करेंगे.
45 मिनट का होगा रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रोड शो 45 मिनट का होगा. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. शहर में 200 मजिस्ट्रेट के साथ 3000 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. प्रधानमंत्री 45 मिनट के रोड शो के दौरान पटना एयरपोर्ट से जब बीजेपी कार्यालय आएंगे तो इसके लिए सड़क को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी गई है. लोग बैरीकेट के पीछे रहकर ही प्रधानमंत्री का अभिवादन स्वीकार कर सकते हैं और उनका स्वागत कर सकते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा
पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 20 जगह पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने का इंतजाम किया जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला बिहार दौरा है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मुख्यालय ने पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया है.