CG- केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले दहशत : नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, घर से उठाकर ले गए और फिर कर दिया मर्डर…..

बीजापुर। आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले बीजापुर में नक्सलियोंं ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली और एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। मामला पामेड़ थाना अंतर्गत यमपुर सैंड्रा बोर गांव का है।
नक्सलियों में बौखलाहट
प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली ढेर हो रहे हैं, इस बीच नक्सल संगठन में भारी दहशत और बौखलाहट है। इस बीच वे इलाके में निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने शनिवार की रात को दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा दिया है। घटना शनिवार रात की है। मृतकों के एक आत्मसमर्पित नक्सली भी है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक मेड़ थाना क्षेत्र के यमपुरम गांव में सरेंडर नक्सली के घर पर बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी का शक जताकर एक अन्य ग्रामीण के साथ उठाकर ले गए। रात को ही उसका मर्डर कर दिया। जैसे ही ये खबर क्षेत्र में फैली दहशत का माहौल बन गया। बीजापुर के एसपी ने बताया कि इस बारे में सूचना मिली है, तस्दीक के लिए टीम को घटनास्थल के लिए भेजा जा रहा है।