छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:श्री गुरु हरिकिशन साहेब जी के गुरुपर्व की खुशी में बेमेतरा सिक्ख समाज द्वारा वृक्षारोपण सहयोग संस्था के नेतृत्व में.. इस वृक्षारोपण मे सिख समाज अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह चावला,विजय सिंहा अध्यक्ष नगरपालिका

वृक्षारोपण में उपस्थित हुए सिख समाज के अध्यक्ष गुरु दयाल सिंह चांवला, बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिंहा


संजू जैन 7000885784 बेमेतरा:सहयोग संस्था बेमेतरा के दिशा निर्देश एवं विशेष सहयोग से सिक्ख समाज बेमेतरा के द्वारा स्वामी आत्मानंद कन्या विद्यालय में 50 पौधे लगाए गए,पर्यावरण संरक्षण के प्रति लगातार लोगों में जागरूकता फैलाते हुए सहयोग वाटिका की टीम द्वारा पूरे शहर में 10हजार पौधे रोपे गए हैं और साथ ही साथ प्रति दिन उन पौधों की देखभाल और सरंक्षण भी उनके द्वारा किया जाता है इसी क्रम में सिक्ख समाज ने पर्यावरण के बचाव की ओर अपना कदम बढ़ाते हुए शहर में 50 पौधे लगाए और उनके सरंक्षण की जिम्मेदारी भी ली वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में सिक्ख समाज के अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह चावला, उपाध्यक्ष अनिल छाबड़ा जसवीर गुंबर मंजीत सिंह सलूजा , पुष्पराज गुंबर , अजय ठाकुर ,निलेश सलूजा, घनश्याम गुंबर जोगेंद्र छाबड़ा, सीटू छाबड़ा कमल दत्ता, इंदर सिंह दत्ता, गुरभेज सलूजा, अशोक सलूजा , प्रीतपाल छाबड़ा, जगजीत सिंह , जसपाल चावला, जसविंदर सिंह नरेंद्र सिंह, वरिंदर सिंह अंकित सलूजा टिंकू चावला, स्त्री सत्संग की अध्यक्ष लक्ष्मी सलूजा, अंजू छाबड़ा, इंद्रजीत सलूजा, निशा सलूजा ,सीता सलूजा रूबी सलूजा पूनम सलूजा साबी अजमानी,ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, सहयोग के अध्यक्ष डॉ सुभाष चौबे, गुरुदयाल सिंह चावला, स्कूल की प्रिंसीपल कविता बाजपेई, ब्रह्माकुमारी संस्थान से शशी दीदी, सीएमओ कोमल सिंह ठाकुर ने सभा को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सहयोग संस्था के सचिव रमन काबरा, एवं राजकुमार साहू ने किया सहयोग की पूरी टीम के अलावा वार्ड पार्षद रोशन दत्ता, विकाश तंबोली, नीतू कोठारी, तथा अन्य सभी समाज के प्रतिष्ठित लोगों के बीच ये कार्यक्रम संपन्न हुआ

Related Articles

Back to top button