उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशी में बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के किए दर्शन….

वाराणसी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ से प्रदेश के सभी लोगों की सुख-समृद्धि और राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की. इसके अलावा सीएम ने काल भैरव के दरबार में भी माथा टेका.

बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में सहभागिता केलिए सीएम धामी काशी की पुण्यधरा पर पहुंचे हैं. सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि अत्यंत गौरवपूर्ण एवं सुखद अनुभव है. बैठक के दौरान आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और साथ ही राज्य और क्षेत्रीय हितों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.

इस बैठक को लेकर वाराणसी में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इन सभी नेताओं के साथ 24 जून को वाराणसी के एक होटल में क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी.

Related Articles

Back to top button