CG:30 जून को जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा करेगी सेवा सहकारी समितियां के सामने धरना प्रदर्शन.. आशीष छाबड़ा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा
आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्णय अनुसार प्रदेश में किसानों को हो रहे दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश के सभी सहकारी समितियां के समक्ष संगठन के माध्यम से धरना प्रदर्शन एवं घेराव का जो निर्णय लिया गया है उसे परिपेक्ष में विगत दिनों बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के राजीव भवन स्थित बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के सानिध्य में निर्णय लिया गया है बेमेतरा जिले में भी संगठन के माध्यम से सेवा सहकारी समितियां में रासायनिक खाद एवं बी की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन एवं घेराव किया जाए जिस पर से जिला अध्यक्ष ने बेमेतरा जिले के ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि 30 जून को बेमेतरा जिले में हो रहे रासायनिक खाद एवं डीएपी तथा धान की बीज की समस्या को लेकर सभी जिले भर के सहकारी समितियों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाए जिससे कुंभकर्णी निद्रा से भाजपा सरकार बाहर आए किसानो की समस्याओं को समझे जिन्हें वह सिर्फ एक वोट बैंक मानती आई है बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को ब्लॉक में धरना प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किए जाने की हिदायत दी है साथ ही साथ कार्यकर्ताओं से जनहित के लिए किया जा रहे इन धरना प्रदर्शन में बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने तथा जनहित की आवाज को भाजपा की बहेरी सरकार सुन सके