छत्तीसगढ़

CG – संकुल स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह स्कूल में रंगमंच निर्माण की घोषणा पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के मटिया शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय मटिया में संकुल स्तर का भव्य प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर उपस्थित अतिथियों का विद्यार्थियों ने पारंपरिक तिलक व पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया। विद्यार्थियों को नववर्ष के शिक्षा सत्र के आरंभ पर शुभकामनाएं देते हुए जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा—

> “यह विद्यालय केवल ईंट-पत्थरों की इमारत नहीं, यह वह पवित्र मंदिर है जहाँ भविष्य की नींव रखी जाती है।”

उन्होंने भावुक अंदाज में अपने बचपन के स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन का पहला दिन हमेशा विशेष होता है—नए दोस्त, नए शिक्षक और नई उम्मीदें लेकर आता है। उन्होंने बच्चों को सीखने की प्रेरणा देते हुए कहा—

जैसे समुद्र में पतवार की दिशा तय करता है नाव की मंज़िल, वैसे ही शिक्षक बच्चों को जीवन के तूफानों से पार कराता है।”

इस अवसर पर बंजारे ने विद्यालय में सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से एक स्थायी रंगमंच निर्माण की घोषणा भी की, जिसे उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

कार्यक्रम में बच्चों को तिलक कर एवं पुस्तक वितरण कर शुभकामनाएं दी गईं। मंच पर सरपंच शिला अश्वनी चंदेल, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष राधेश्याम चंदेल, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र चेलके, उपसरपंच घनश्याम प्रजापति, पंच चरणदास, रोहित खूंटे, उत्तरा चंदेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में संकुल के सभी प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पालकगण भी मौजूद रहे।

विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कान और उत्साह से सराबोर रहा। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता ने न सिर्फ छात्रों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि शिक्षा और सांस्कृतिक विकास की दिशा में नई प्रेरणा भी दी।

Related Articles

Back to top button