CG – प्राथमिक शाला व शासकीय पूर्व मा. शाला गोपालपुर संकुल केंद्र कुकुर्दीकला में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर
प्राथमिक शाला एवम शासकीय पूर्व मा शाला गोपालपुर संकुल केंद्र कुकुर्दीकला ,विख मस्तूरी में आज दिनांक ,30 जून 2025 को “शाला प्रवेश उत्सव ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गोपालपुर सरपंच श्री राजीव केंवट सक्रिय एस एम सी अध्यक्ष संदस्य जीवन लाल,बद्री प्रसाद, रामकुमार कौशिलया सहेत्रीन रोहित कुमार प्रजापति सी.ए.सी ,गुलाल प्रसाद साहू प्रधान पाठक,नरेंद्र सिंह,लता साहू , राजकुमार ध्रुव,कमलेश कुमार धिरहे,हरगोविंद साहू,दीपक कंवर, भोग सिंह पैकरा,नरेश सिंह, शिक्षक व पालक,बच्चे की उपस्थिति मे अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया,तत्पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर शाला परिवार द्वारा अतिथि स्वागत किया गया,तत्पश्चात कक्षा पहली और छठवीं के कुल 15 नव प्रवेशी बच्चो को तिलक माला से स्वागत करते हुए मिष्ठान खिलाया गया तथा सुसज्जित पाठ्य पुस्तक नवप्रवेशी बच्चो को वितरण किया साथ ही सरपंच के द्वारा द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को आशिर्वाद वचन प्रदान किया गया। शिक्षा, शिक्षक ,पालकों को छात्र की धुरी बताया और बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण करते हुए देश राज्य समाज का नाम रोशन करने की बात कहते हुए बधाई और शुभकामनाये प्रदान करते हुए कक्षा 5वी, 8वी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को अंकसूची का वितरण किया गया,कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम के तहत अमरुद पौधे का रोपण भी किया गया,उपस्थित सभी अतिथियों का शाला परिवार के तरफ से अभिनंदन एवं आभार ज्ञापन प्रधान पाठक पूर्व मा शा गोपालपुर गुलाल प्रसाद साहू द्वारा आभार ब्यक्त किया गया।