CG – जनपद पंचायत के सीईओ को चढ़ा शेरो- शायरी का शौक, बनाया अपना यूट्यूब चैनल, अब स्टाफ पर सब्सक्राइब और फालो करने का दबाव, जानिए पूरा मामला…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अकलतरा जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यू बढ़ाने के लिए ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके स्टाफ को चैनल सब्सक्राइब और फालो करने का दवबा बनाया जा रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ के एक जनपद पंचायत के सीईओ को इन दिनों कविता और शेरो- शायरी का शौक चढ़ गया है। साहब ने अपना यूट्यूब चैनल बना दिया है। इसी चैनल पर अपनी कविता पाठ का वीडियो अपलोड कर रहे हैं, लेकिन व्यू आ नहीं रहा है और न ही सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं। ऐसे में यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यू बढ़ाने के लिए ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके स्टाफ को चैनल सब्सक्राइब और फालो करने का दवबा बनाया जा रहा है। ऑफिसियल ग्रुप में हुए इस चैट का स्क्रीन शार्ट वायरल होने लगा है।
जनपद के सीईओ हैं हिमांशु गुप्ता
पूरा मामला अकलतरा जनपद का है। वहां जनपद के सीईओ हैं हिमांशु गुप्ता। करीब छह महीने पहले जुलाई में बिलासपुर के तखतपुर जनपद पंचायत से ट्रांसफर के बाद अकलतरा आए हैं। इस दौरान उनके व्यवहार और कामाकाज के तरीके को लेकर कलेक्टर से कई शिकायतें हो चुकी है। अब साहब का कविता वाला मामला सामने आया है। सीईओ हिमांशु गुप्ता ने अपने नाम से एक यू ट्यूब चैनल बनाया है। चैनल का टैग में उन्होंने लिखा है कि नज्म, गजल, कविता के माध्यम से जीवन का ज्ञानवर्धन। चैनल ज्वाइन करने का डेट 10 दिसंबर 2010 दिख रहा है।
केवल 496 लोगों ने ही चैनल को किया सब्सक्राइब
चैनल पर अब तक छह वीडियो आपलोड किए गए है। पहले दो वीडियो 31 दिसंबर 2024 का है। इसके बाद दो वीडियो एक जनवरी को अपलोड किया गया है। अब तक केवल 496 लोगों ने ही उनके इस चैनल को सब्सक्राइब किया है। हिमांशु गुप्ता के कुल छह वीडियों में से एक पर 798 व्यू आया है जो सबसे ज्यादा है।
7 जनवरी तक पांच हजार सब्सक्राइबर का दिया लक्ष्य
ऐसे में चैनल पर व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए जनपद के स्टाफ पर चैनल को सब्सक्राइब करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करके लोगों को धमकी भरे अंदाज में चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहा जा रहा है। साहब के यूट्यूक लिक शेयर कर जनपद के हर कलस्टर से 7 जनवरी तक पांच हजार सब्सक्राइबर का लक्ष्य दिया गया है।