छत्तीसगढ़

CG – राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी : सरकार ने बढ़ाई राशन वितरण की तारीख, अब इस तारीख तक मिलेगा राशन…..

रायपुर। प्रदेश में तीन माह का राशन एक साथ वितरण किया जा रहा है। जून माह निकल गया पर अब तक पूरा राशन वितरण नहीं हो सका है। शासन की ओर से राशन वितरण के लिए कोई स्पष्ट अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई थी, जिससे असमंजस की स्थिति बनी रही। इस दौरान उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों में कई बार विवाद की स्थिति बनी। इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है कि शासन ने राशन वितण के लिए 7 जुलाई तक का समय दिया है।

चावल वितरण की तारीख का सोमवार को अंतिम दिन था। विभाग का दावा है कि अभी तक प्रदेशभर में 90 प्रतिशत कार्ड धारकों को चावल बांटा जा सका है, वहीं 10 प्रतिशत यानी लगभग 8 लाख कार्ड धारकों को चावल मिल नहीं पाया है। इन बचे हुए धारकों को चिंता सताने लगी थी कि उन्हें अब तीन माह का चावल मिल पाएगा या नहीं। इसीलिए सरकार ने छूटे हुए धारकों को राहत देते हुए चावल वितरण की तारीख 7 दिन बढ़ा दी है। बचे धारक अब 7 जुलाई तक उचित मूल्य की दुकानों में तीन माह का एक साथ चावल ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button