छत्तीसगढ़

CG – तेज बारिश के बीच अचानक टूटकर नदी में गिरा पुल, हादसे के वक्त ऊपर से गुजर रही थी पिकअप, फिर जो हुआ…..

बलरामपुर। शंकरगढ़ क्षेत्र के पटना गांव के पास तेज़ बारिश के चलते एक पुल टूट गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुल के टूटते ही उस पर से गुजर रहा एक पिकअप वाहन भी चपेट में आ गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी लोग सतर्कता दिखाते हुए समय रहते कूद गए और उनकी जान बच गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार, पिकअप में सवार लोग बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वाहन पुल के बीच पहुंचा, पुल का एक हिस्सा धंस गया और पूरा वाहन नदी में समा गया। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद बचवार–पटना मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बारिश अभी भी जारी है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।

मामले की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति पर निगरानी रख रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। प्रशासन द्वारा जल्द ही पुल की मरम्मत और रास्ता बहाल करने के प्रयास किए जाने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button