CG – नशे में धुत्त आरक्षक ने दूसरे आरक्षक को बेल्ट से पीटा, SP ने लिया बड़ा एक्शन, दी ये सजा…..

राजनांदगांव। नशे की हालत में धुत एक आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान पहले वाहन चालक के साथ मारपीट की और फिर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाए जाने पर प्रधान आरक्षक को भी अपना शिकार बना लिया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरक्षक महेंद्र साहू की ड्यूटी 29 जून की रात डायल 112 वाहन में चालक प्रवीण कुमार साहू के साथ लगाई गई थी। ड्यूटी पॉइंट छोड़कर कहीं और जाने को लेकर महेंद्र साहू ने वाहन चालक के साथ विवाद किया जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही आरोपी की नशे की हालत में ड्यूटी करने की शिकायत पर उसे लालबाग पुलिस द्वारा बसंतपुर थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षणके लिए ले जाया गया।
अस्पताल में जांच के दौरान प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी के साथ भी आरक्षक महेंद्र साहू ने बेल्ट से मारपीट कर दी। इस गंभीर घटना की शिकायत होते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी आरक्षक महेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।