बिहार

Bihar News: खुशखबरी! अयोध्या स्थित राम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी में बनेगा मां सीता का भव्य मंदिर, मुख्यमंत्री ने जताई खुशी….

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगाई है. बैठक में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को स्वीकृति मिली है. बिहार राज्य के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने हेतु निरंतर योगदान देने वाले राज्य के वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को 3000 रुपये पेंशन दिया जाएगा. साथ ही बैठक में सीतामढ़ी जिले में मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के अनुरूप विकास किए जाने के लिए 882 करोड़ 87 लख रुपए की स्वीकृति मिली है.

सीएम नीतीश ने जताई खुशी

मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। आज कैबिनेट में पुनौराधाम के समग्र विकास के लिए तैयार की गई… pic.twitter.com/JFdAqPm1bm

— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 1, 2025

इसकी जानकारी सीएम नीतीश ने खुद एक्स पर पोस्ट कर भी दी है. मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है.

अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर होगा निर्माण

उन्होंने आगे लिखा, आज कैबिनेट में पुनौराधाम के समग्र विकास के लिए तैयार की गई वृहद योजना के लिए 882 करोड़ 87 लाख रू की स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना का जल्द ही कार्यारंभ कर दिया जाएगा. मैंने अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया है. हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं. इसका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा. पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सभी देशवासियों के लिए तथा विशेष रूप से हम सभी बिहारवासियों के लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है.

Related Articles

Back to top button