छत्तीसगढ़जिला समाचार

CG ब्रेकिंग न्यूज़:मचांदूर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया प्रवेशोत्सव…….छात्र छात्राओं को किया गया पुस्तक वितरण……तिलक लगाकार किया स्वागत……

CG Breaking News: Entrance ceremony was celebrated in Machandur School on Tuesday... Books were distributed to the students... They were welcomed by applying Tilak...

01/जुलाई/2025 दुर्ग:-ग्राम मचांदुर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया मुख्य अतिथि शाला विकास समिति अध्यक्ष नवाब खान,इस अवसर पर उन्होंने कहा की शिक्षा के बिना सर्वांगीण विकास संभव नहीं हैं।प्रवीण यदु अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा उतई मंडल ने कहा कि जिस प्रकार हम कई क्षेत्र में करते हैं सहयोग उसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर सहयोग प्रदान करें।गरीब बच्चों के सहयोग के लिए सभी लोग सामने आए ताकि उनके भविष्य उज्ज्वल हो।इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवाब खान शाला विकाश समिति के अध्यक्ष,प्रवीण यदु युवा मोर्चा अध्यक्ष,फलेंद्र राजपूत किसान मोर्चा अध्यक्ष,उपसरपंच दुष्यंत साहू ,पंच मंशा साहू,पूर्व सरपंच दिलीप साहू,धर्मेंद्र साहू युवाचार्य, प्राचार्य बी एन चौधरी,काकोली चौधरी,एस के सिंह,ओपी ठाकुर,पीके रात्रे,पूजा नायर,ज्योति पांडेय,कल्पना खोबरागड़े,श्रद्धा शर्मा, मधुमितारथ,हरीश पटौती, महेंद्र साहू सहित अधिक सांख्य में छात्र छात्राओं उपस्थित रहे..!

Related Articles

Back to top button