छत्तीसगढ़

CG – अनुप्रभा फाउंडेशन ने डॉक्टर day के अवसर पर किया डॉक्टर का सम्मान…

अनुप्रभा फाउंडेशन ने डॉक्टर day के अवसर पर किया डॉक्टर का सम्मान

रायपुर। संस्थापक अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर सभी डॉक्टर को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कुछ डॉक्टरों को सम्मानित किया।

डॉक्टर स्मित श्रीवास्तव बेस्ट डॉक्टर कार्डियोलॉजिस्ट हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट ने कहा मेकाहारा डॉक्टर सुरेंद्र शुक्ला ऑर्थोपेडिक
डॉ मनीष श्रीवास्तव आई स्पेशलिस्ट Dr अंकित सहाय कैंसर स्पेशलिस्ट सभी को फ्लावर पौधे एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया सभी के सहयोग से बहुत ही अच्छे से यह प्रोग्राम हुआ बहुत खुशी की बात है की अनु प्रभु फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बढ़-चढ़के हिस्सा लेते हैं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाएं देते हैं एवं हमेशा साथ रहते हैं मैं अपने सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का धन्यवाद करती हूं।

इस अवसर पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहे रीना श्रीवास्तव नैवेद्य श्रीवास्तव हर्षिता लांजेवर शिल्पा शर्मा सुरेश श्रीवास्तव निलेश सतीश लक्ष्मी रजत जी गिरीश आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button