छत्तीसगढ़

CG- TI सस्पेंड ब्रेकिंग : बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, टीआई सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, इस वजह से गिरी निलंबन की गाज, जाने पूरा मामला…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। थाना प्रभारी (टीआई) ललित यादव, प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा और प्रांजूल कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। आरोप हैकि थाना प्रभारी ललित यादव ने बिना उच्चाधिकारियों को अवगत कराये ही विष्णुकांत मिश्रा और प्रांजुल कश्यप को पश्चिम बंगाल के आसनसोल भेजा गयाथा।

आरक्षकों ने भी इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को नहीं दी। आसनसोल पहुंचकर दोनों जवानों ने अनर्गल क्रियाकलाप किया। इसकी सूचना जब उच्चाधिकारियों को हुई, तो जवाब मांगा गया। लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं था। जिसके बाद टीआई और दो प्रधान आरक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिाय गया है।

सस्पेंशन आर्डर में बताया गया है कि उक्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए छत्तीसगढ़ सीमा पार कर दिगर राज्य में चले गए थे। यह गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, उसमें ललित यादव, निरीक्षक एवं थाना प्रभारी, कुसमी, विष्णुकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक और प्रांजूल कश्यप, प्रधान आरक्षक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button