बिहार

Bihar News: नीतीश सरकार का युवाओं को तोहफा! युवाओं और कलाकारों के लिए बिहार कैबिनेट ने दी कई योजनाओं को मंजूरी…

बिहार: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं और कलाकारों को लेकर कई बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इन निर्णयों की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना का शुभारंभ

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, इंटर्नशिप, नेतृत्व प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करना है. योजना का लाभ 18 से 28 वर्ष के युवा उठा सकेंगे. वर्ष 2025-26 में 5,000 और अगले 5 वर्षों में एक लाख युवाओं को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है.

मासिक इंटर्नशिप राशि 

  • 12वीं पास: ₹4,000
  • ITI/डिप्लोमा पास: ₹5,000
  • स्नातक/स्नातकोत्तर: ₹6,000
  • दूसरे जिले में कार्य करने पर ₹2,000 और राज्य के बाहर ₹5,000 अतिरिक्त आजीविका सहयोग राशि 3 महीने तक.
  • सभी भुगतान DBT के माध्यम से किए जाएंगे.

कलाकारों को मिलेगा पेंशन

मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के, आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को ₹3,000 मासिक पेंशन दी जाएगी.

पात्रता

  • वार्षिक आय ₹1.20 लाख से कम और 10 वर्षों का अनुभव.
  • गुरु-शिष्य परंपरा योजना के लिए ₹1.11 करोड़ की स्वीकृति दी गई है, ताकि लोक कलाओं और पारंपरिक विधाओं को संरक्षित किया जा सके.

Related Articles

Back to top button