बिहार

Bihar Politics: JDU दफ्तर में साथ नजर आए पीएम मोदी और नीतीश, पोस्टर में दिखा ‘फिर से एनडीए सरकार’ का नारा….

बिहार: बिहार में चुनावी साल है और ऐसे में सभी दल अपने अपने वोटरों को साधने के लिए नए तरकीब अपना रहे हैं. लेकिन ये पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां JDU ऑफिस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है.

पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलखिलाते हुए चेहरे वाले पोस्टर में स्लोगन भी लिखे गए हैं. एक पोस्टर में लिखा है- ‘लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार.’ वहीं, दूसरे पोस्टर में लिखा है- ‘महिलाओं की जय जयकार, फिर से एनडीए की सरकार.’

जेडीयू ने दी सफाई

इस पोस्टर को लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के खिलखिलाते हुए चेहरे वाले पोस्टर, जो महिला, उद्यमिता और रोजगार जैसे तीन विषयों को केंद्रित करके लगाए गए हैं, अब उनके राजनीतिक निहितार्थ को विभिन्न रूपों में लिया जा रहा है.

बिहार की जनता ने अपना भविष्य लिख दिया

नीरज कुमार ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि जनता दल (यूनाइटेड) का विलय हो जाएगा, जेडीयू का अवसान हो जाएगा, या नीतीश कुमार जी की यह आखिरी राजनीतिक पारी है. बहुत सारे भविष्यवक्ता उभर आए हैं, लेकिन बिहार की जनता ने अपना भविष्य लिख दिया है कि जब तक नीतीश कुमार जी चाहेंगे, तब तक बिहार की जनता उन्हें ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

विपक्ष जेडीयू, बीजेपी में विलय की ओर

वहीं आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि जेडीयू बीजेपी में विलय की ओर बढ़ रही है और आज वह बात सही साबित हो रही है. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कभी पीएम मोदी की तस्वीर छपने पर नीतीश कुमार नाराज हो जाते थे, लेकिन अब वही चेहरा उनकी मजबूरी बन गया है. चाहे वे कुछ भी कर लें, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को हार का सामना करना ही पड़ेगा.’

Related Articles

Back to top button