बिहार

Bihar News- पटना में बोले राजनाथ सिंह: भाजपा कार्यकर्ता भाव से करती है काम, इसी से बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी…

पटना. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज, बुधवार को पटना पहुंचे. जहां वे पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए. राजनाथ सिंह ने भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए कि भाजपा में हर कोई कार्यकर्ता भाव से ही काम करता है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न बैठा हुआ हो. यही हमारी पार्टी की मजबूती का आधार है, जिसका परिणाम यह हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में आज स्थापित हो चुकी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह केवल एक संगठन की बैठक मात्र नहीं है, बल्कि एक संकल्प सभा है, उस संकल्प की सिद्धि के लिए जो बिहार और भारत दोनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें लेना है. प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 11 वर्षों में यह सिद्ध किया है कि भारत बदल सकता है और भारत आगे बढ़ सकता है, बशर्ते नेतृत्व सुदृढ़ हो, नीयत साफ हो, नीति स्पष्ट हो और राष्ट्र-हित सर्वोपरि रखा जाए. हमें यहीं विश्वास बिहार के हर निवासी के दिल तक पहुंचाना है.

कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियों का केवल एक ही उद्देश्य

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस और RJD जैसी पार्टियों का केवल एक ही उद्देश्य होता हैं, सत्ता में बने रहना, जबकि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि भारत के हर नागरिक का गरिमामय जीवन सुनिश्चित होना चाहिए. ऐसी नीतियां बनाना जिसमें हर वर्ग का विकास हो, सभी को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित हो, यह भी हमारी सरकार ने किया है. भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने इसके लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं.

Related Articles

Back to top button