छत्तीसगढ़
CG – शराब में मकड़ी : इस ब्रांड की शराब की शीशी में निकली मरी हुई मकड़ी, मदिरा प्रेमियों में मचा हड़कंप….

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शराब की शीशी में मकड़ी के शरीर के टुकड़े निकलने से मदिरा प्रेमियों में हड़कंप मच गया है। पूरा मामला छुरिया क्षेत्र का है।
ग्राम पंचायत गैदाटोला में एक मदिरा प्रेमी ने शासकीय शराब दुकान से शोले प्लेन देशी मदिरा की 180 एमएल की शीशी खरीदी। जब शराब पीने के लिए जा रहे थे तभी अचानक उसको शीशी के अंदर कुछ तैरते हुए दिखाई दिया, जबकि शीशी सील पैक थी। ध्यान से देखने पर पता चला कि उस सील पैक शीशी के अंदर शराब के साथ एक मरी हुई मकड़ी का हिस्सा तैर रहा है। इसके बाद वह आदमी सकते में आ गया। जब इस बात की तहकीकात करने मदिरा दुकान के कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गलती से ये शीशी दे दी गई है।