अन्य ख़बरें

CG – कालिंदी इस्पात के एमडी आनन्द सिंघानिया का प्रकृति प्रेम दर्जनों गाँवो में इस बारिश 5 हजार पौधे लगाने रखा लक्ष्य पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील के खपरी बेलपान स्थित कालिंदी इस्पात प्रबंधन इन दिनों अपनी प्रकृति प्रेम के लिए चर्चा में बना हुआ हैँ अभी कुछ दिनों पहले हीं पास के गाँव कोकड़ी में वृक्षारोपण किया गया था और बीते बुधवार कों रैल्हा पंचायत के आसपास पौधारोपण किया गया इस दौरान पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवन टंडन रैल्हा सरपंच दीपक सिंह प्लांट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें एमडी आनन्द सिंघानिया की प्रकृति से प्रेम जगजाहिर हैँ और उन्होंने बताया कि वो इस बारिश 5 हजार पौधे लगवाने जा रहें हैँ जो आसपास के दर्जनों गाँवो कों हरा भरा करेगा उन्होंने आगे बताया कि वृक्षारोपण का सही समय आम तौर पर मानसून का मौसम होता है,जो आमतौर पर जून से सितंबर तक चलता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मिट्टी नम होती है,और बारिश पेड़ को बढ़ने के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है।

वृक्षारोपण के पांच लाभ क्या हैं…

पौधे लंबे समय तक अपने पर्यावरण में योगदान देते हैं,हवा की गुणवत्ता में सुधार,जलवायु सुधार,जल संरक्षण,मिट्टी को संरक्षित करना और वन्यजीवों का समर्थन करना। प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान,पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं।

Related Articles

Back to top button