बिहार

Bihar News: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बनेगा पीएमसीएच, लेकिन केमिकल नहीं होने के कारण PMCH में 3 महीने से बंद पड़ा जांच विभाग….

पटना। राज्य सरकार पटना मेडिकल कॉलेज को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए ऊंचे-ऊंचे भवन का निर्माण कर रहा है. लेकिन पटना मेडिकल कॉलेज का हाल यह है कि यहां केमिकल नहीं होने के कारण कई तरह के जांच बंद पड़े हैं. गरीब मरीजों को मंहगी जांच के लिए निजी लैब में जाना पड़ रहा है और अस्पताल प्रशासन सुस्त पड़ा हुआ है.

हालत यह है कि स्वास्थ्य विभाग को पता होने के बाद भी की पीएमसीएच में केमिकल की कमी के कारण कई तरह के ब्लड जांच नहीं हो पा रहा है, बावजूद इसके विभाग भी जांच कर्मचारी की मांग को अनसुना कर रहा है, जिसके कारण गरीब मरीज को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विभाग ने नहीं उठाया कदम

पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर शिखा बताती हैं कि ब्लड जांच के लिए उपयोग होने वाले री एजेंट की आपूर्ति नहीं होने के कारण यह सभी जांच बंद है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों और विभाग को लिखित रूप से सूचित कर दिया गया है. री ऐजेंट की आपूर्ति होते ही जांच फिर से शुरू हो जाएगी.

3 महीने से नहीं हो पा रहा कोई जांच

फिलहाल री एजेंट की अनुपलब्धता के कारण सिरम इलेक्ट्रोलाइट, सीआरपी, थायराइड, एबीसी, विटामिन डी, विटामिन b12 , एनटीसीपीसी जैसी महत्वपूर्ण जांच पिछले 3 महीने से नहीं हो पा रही हैं. यह जांच कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक होती हैं. अब देखना है कि स्वास्थ्य विभाग की नींद कब खुलती है और कब पीएमसीएच में केमिकल की सप्लाई शुरू होती है.

Related Articles

Back to top button