CG – पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकार आक्रोशित….बीजापुर मामले में धमतरी के पत्रकारों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन… हत्यारों को फांसी देने की मांग…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या से धमतरी के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। शनिवार को दोपहर 1:00 बजे धमतरी जिले के पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी देने की मांग की और परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर धमतरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में बस्तर इलाके के बीजापुर जिला के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसका शव सेप्टिक टैंक में डालकर टैंक के ऊपर कंक्रीट चढ़ा दिया गया था…
बता दे कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर रहस्यमय तरीके से 1 जनवरी से गायब हो गया था। रोज की की तरह शाम तक घर नही पहुंचा,जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में सूचना भी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई थी। पुलिस रहस्यमय तरीके से गायब हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ढूंढने में लगी हुई थी। 3 जनवरी की शाम पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सैप्टिक टैंक में पाया गया। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फोन कॉल और अंतिम लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने उसे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया । मौके पर पहुंची पुलिस की टीम सेप्टिक के सेटिंग को तोड़कर शव को बाहर निकाला…
धमतरी जिले के समस्त पत्रकारों ने एसपी कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली। एसपी कार्यालय पहुंचकर समस्त पत्रकारों ने प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौप कर कहा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी की सजा देने और परिवारों को एक करोड़ मुआवजा राशि दिया जाए। उनका कहना है बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या हो गई। हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए,साथ ही फांसी की सजा दिया जाए।सरकार से मांग किया है कि पत्रकार सुरक्षा कानून को कड़ाई से लागू किया जाए। साथ ही हत्यारों की संपत्ति जप्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करें।और पीड़ित परिवारों को एक करोड रुपए सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग धमतरी जिले के पत्रकारों ने किया है…प्रदर्शन में अरुण चौधरी, प्रेम मगेंद्र, राममिलन साहू, शैलेंद्र नाग,अजय देवगन, भूपेंद्र पटवा, राजेश चावला,विशाल ठाकुर, डॉक्टर भूपेंद्र साहू,हेमलाल साहू,दिलीप देवांगन, हरेंद्र कुमार मगेंद्र,अभिषेक मिश्रा, विजय साहू,पवन साहू,आशीष बंगानी,अवधेश साहू,प्रदीप पाड़े, पूनम शुक्ला,सौम्या यादव, दुर्गेश साहू रितेश यादव, चुनेश साहू, माधवेंद्र हिरवानी, सत्येंद्र शर्मा, शमशाद खान,दादू सिन्हा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी शामिल हुए।