अन्य ख़बरें

CG – प्रशासन ने नही सुनी तो सरपंच ने निजी खर्च से कराई सड़क की मरम्मत ग्रामीणों की परेशानी देख उठाया कदम, हो रही सराहना पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा/पाली//ग्राम हरनमुड़ी की सरपंच ने ऐसी मिशाल पेश की है, जो अपने आप मे ही सराहनीय है। एक किलोमीटर जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को जब प्रशासन ने अनदेखा किया तो सरपंच ने बिना किसी सहायता और सरकारी राशि का उपयोग के बिना अपने निजी खर्च से सड़क का मरम्मत कराई। जिस कार्य मे ग्रामीणों का सहयोग मिला और जिसकी खूब सराहना की जा रही है।

पाली जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरनमुड़ी का करीब एक किलोमीटर सड़क जो मुख्यमार्ग को जोड़ता है, वाहनों के आवाजाही तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा मेंटेनेंस के अभाव में अत्यंत जर्जर हो गया है। सड़क में काफी बड़े- बड़े गड्ढे हो गए थे और सड़क पूरी तरह से ऊबड़- खाबड़ हो चला था। जिससे ग्रामीणों को आने- जाने में काफी परेशानी होती थी। बारिश के दिनों में तो इस रास्ते की हालत ऐसी हो जाती कि इसमें पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता। साथ ही स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में भी कठिनाई होती। बरसात में एक किलोमीटर सड़क चलने लायक नही रहती है। ग्रामीणों की मांग थी कि पुनर्निर्माण से सड़क को सही की जाए। जिस समस्या और मांग को लेकर सरपंच मथुरा नानू जगत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासन के पास फरियाद लगाई लेकिन उसे आश्वासन का पुलिंदा मिलता रहा और इसी के सहारे ग्रामीण भी आस लगाए बैठे रहे। किन्तु प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया। ऐसे में सरपंच ने किसी भी तरह से सरकारी राशि का उपयोग नही की और अपनी निजी खर्चे से रास्ते का मरम्मत करा डाली और आवागमन के लायक बना दी है, ताकि आने जाने में ग्रामीणों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना ना करना पड़े व आसानी से आ जा सके। इससे ग्रामीणों को राहत मिली और वे काफी खुश है तथा सरपंच की इस पहल को लेकर खूब सराहना कर रहे है एवं दूसरी पंचायतों के लिए भी इसे एक अनुकरणीय उदाहरण बता रहे है। इसे लेकर सरपंच श्रीमती जगत ने बताई कि बड़े वाहनों की आवाजाही से एक किलोमोटर सड़क का मार्ग काफी खराब हो गया था। पुनर्निर्माण की मांग के बाद भी सरकारी योजना के तहत सड़क नही बन पा रही थी। जिससे आने जाने में परेशानी, खासकर बरसात के दिनों में तो पैदल चलना कठिन हो जाता था। ग्रामीणजनों के जिस समस्या को देखते हुए सड़क मरम्मत करा दी है। जिससे अब उन्हें परेशानी नही आएगी व बारिश में भी आराम से आ जा सकेंगे। इस कार्य मे ग्राम के पंचों व ग्रामीणों का भी साथ मिला। प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र ही इस सड़क की सुध लेकर पुनर्निर्माण की दिशा में पहल करें।

Related Articles

Back to top button